A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ दिखें ये 5 लक्षण, तो समझ लें कि आपकी किडनी हो गई है खराब

दिखें ये 5 लक्षण, तो समझ लें कि आपकी किडनी हो गई है खराब

हाल में ही दिव्या भारती की मां मीता भारती का निधन हो गया है। दिव्या भारती की बुआ की बेटी कायनात अरोड़ा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी किडनी पूरी तरह से खराब हो गई थी और शरीर से पानी लीक होने लगा था। इसी के चलते शुक्रवार को भी रैगुलर टेकअप के लिए अस्पताल गए। जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ली। जानिए क्या है इसके संकेत...

kidney damage

स्किन में रैशेज पड़ जाना
अगर आपकी स्किन में रैशेज या फिर चकत्ते पड़ जाते है, तो समझ लें कि आपकी किडनी में कोई समस्या है। अगर आप रैशेज की दवा भी लेगें फिर भी आपको आराम नहीं मिलेगी।

अपर बैक में दर्द
अगर आपको हमेशा अपर बैक पैन की शिकायत रहती है, तो यह भी किडनी डैमेज होने का ही एक संकेत है। लेकिन जरुरी नहीं कि किडनी डैमेज हो। कई बार बुखार आने के कारण भी यह दर्द होता है।

Latest Lifestyle News