A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बुढ़ापे में दांतों का खराब होना आपकी हेल्थ में डाल सकता है बुरा असर: अध्ययन

बुढ़ापे में दांतों का खराब होना आपकी हेल्थ में डाल सकता है बुरा असर: अध्ययन

बुजुर्गों में दांतों के खराब स्वास्थ्य और मसूड़ों की बीमारी जैसी समस्याएं, उनमें दुर्बलता का जोखिम बढ़ने का संकेत हैं।

Teeth- India TV Hindi Teeth

हेल्थ डेस्क: बुजुर्गों में दांतों के खराब स्वास्थ्य और मसूड़ों की बीमारी जैसी समस्याएं, उनमें दुर्बलता का जोखिम बढ़ने का संकेत हैं। मुंह के खराब स्वास्थ्य तथा बूढ़े लोगों के और दुर्बल होने के खतरे के बीच संबंध पर शोधार्थियों ने तीन साल तक अध्ययन किया। अध्ययन दल में भारतीय मूल का एक शोधार्थी भी था।

 

यह अध्ययन ‘अमेरिकन गेरियाट्रिक्स सोसाइटी’ की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इसमें 7,735 ब्रितानी लोगों को शामिल किया गया था। 40 से 59 उम्र के इन ब्रितानी लोगों की वर्ष 1978 से 1980 के दौरान जांच की गयी थी।

वर्ष 2010 से 2012 के दौरान 1,722 प्रतिभागियों को फिर से जांच के लिये बुलाया गया। इस दौरान उन लोगों की उम्र 71 से 92 वर्ष के बीच थी।

इन लोगों के वजन, ऊंचाई और कमर की माप लेते हुए उनकी शारीरिक जांच की कराई गई।

उन्होंने चिकित्सा, सामाजिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित सूचना के बारे में सवालों के जवाब भी दिए।

इस पड़ताल में दंत परीक्षण भी शामिल था। दंत स्वास्थ्य पेशेवरों ने इन लोगों के असली दांत एवं उनके मसूड़ों के स्वास्थ्य की जांच की।

Latest Lifestyle News