A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ स्लो पॉइजन स्मॉग से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा

स्लो पॉइजन स्मॉग से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा

कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि हमारे घरों, सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों के अंदर की हानिकारक गैसों को 85% तक अपने अंदर समा लेते हैं।ये पौधे सिर्फ़ हानिकारक गैसों से निपटारा ही नहीं करते, बल्कि घरों को सुंदर भी बनाते हैं। जानिए इन पौधों के बारें में।

spider plant

स्पाइडर प्लांट
यह पौधा केवल सुंदर ही नहीं, बल्कि घर की हवा से विषैली गैस जैसे कि बेंजीन, कार्बन मोनोआक्साइड और ज़ाइलीन को खत्म कर देता हैं। इसके साथ ही यह वातावरण से दुर्गंध को सोखकर आपको अच्छी नींद देता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और पौधों के बारें में

Latest Lifestyle News