A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ स्लो पॉइजन स्मॉग से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा

स्लो पॉइजन स्मॉग से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा

कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि हमारे घरों, सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों के अंदर की हानिकारक गैसों को 85% तक अपने अंदर समा लेते हैं।ये पौधे सिर्फ़ हानिकारक गैसों से निपटारा ही नहीं करते, बल्कि घरों को सुंदर भी बनाते हैं। जानिए इन पौधों के बारें में।

plant- India TV Hindi plant

हेल्थ डेस्क: दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों पर प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि सांस लेना भी दूभर हो गया है। हाल ये हो गया है कि सर्दियों में फॉग न हो कर स्मॉग है। यानी कि फॉग और प्रदूषण से मिलकर बना।

इस स्मॉग के कारण हर रोजाना न जाने कितनी सिगरेट का सेवन कर रहे है। यह स्मॉग जहर के समान है। अगर आप चाहते है कि इस प्रदूषण को घर के अंदर कम किया जाएं, तो हम आपको कुछ ऐसे पे़ड़-पौधों के बारें में बता रहे है। जिस घर पर लगाने से प्रदूषित हवा से निजात मिलेगा।

1989 में हुए नासा के 'क्लीन एयर स्टडी' से यह पता लगा कि घर के अंदर की हवा में अधिक मात्रा में बेंजीन, ट्राइक्लोरोथिलीन, अमोनिया जैसे कई तरह के नुकसान देने वाले रसायन होते हैं। लेकिन नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि घर के अंदर बढ़ते वायु-प्रदूषण को कम करने में ये पौधे का इस्तेमाल एक हथियार के रूप में कर सकते है।

कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि हमारे घरों, सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों के अंदर की हानिकारक गैसों को 85% तक अपने अंदर समा लेते हैं।ये पौधे सिर्फ़ हानिकारक गैसों से निपटारा ही नहीं करते, बल्कि घरों को सुंदर भी बनाते हैं। जानिए इन पौधों के बारें में।

चमेली
चमेली की खूशबू से हर कोई कायल हो जाता है। लेकिन इस घर पर लगाया तो इससे विशुद्ध हवा खत्म हो जाती है। इसके साथ ही यह मन को शांत, तनाव और बेचैनी को कम करता है। जिससे आपको सुकुनभरी नींद आती है।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़े और पौधों के बारें में

Latest Lifestyle News