A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जानिए क्या है जानलेवा स्मॉग, कैसे करें इससे बचाव

जानिए क्या है जानलेवा स्मॉग, कैसे करें इससे बचाव

स्मॉग के कारण आंखो में जलन और सांस लेने में भी प्रॉब्लम हो रही है। स्मॉग शब्द स्मोक और फॉग से मिल कर बना है। जो कि जहरीली गैसों से मिलकर बना है। जानिए क्या है ये, कैसे करें बचाव साथ ही जानें किन दिक्कतों का करना पड़ सकता है सामना।

smog

स्मॉग से कैसे बचें?

  • जहां तक संभव हो बाहर निकलने से बचें
  • एक्सरसाइज या योगा घर के अंदर ही करें
  • कोशिश करें कि घर के दरवाजे बंद ही रखें
  • बाहर निकलें तो N-95 लेवल मास्क पहनें
  • सांस की बीमारी वाले इनहेलर दवाई साथ रखें
  • अगर मॉर्निंग वॉक करनी है, तो 8 बजे के बाद करें। जब तक स्मॉग थोड़ा झट जाता है।

Latest Lifestyle News