नई दिल्ली: विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। देश दुनिया में मनोरोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक मुहीम शुरु की है। जिसमें वह अपने डिप्रेशन के बारें में बता रही है। साथ ही वह अपऩे फैंस से कह रही है कि आप भी बताएं अपने डिप्रेशन की कहानी।
जी हां दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया, ''साल 2014 में वह भी डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। उन्होंने बताया कि किनिकल डिप्रेशन डायग्नोसिस हुआ था। लेकिन भारत में 90 प्रतिशत लोग इस बीमारी का सामना कर रहे है। उनका मेंडल हेल्थ को लेकर कैसा एक्सपीरियंस रहा। वह अपने इमोशनल और एक्सपीरियंस से दूसरों की मदद कर सकते है। इसीलिए मैं सबसे रिक्वेस्ट कर रही हूं कि अपनी स्टोरी #NOTshamed टैग के साथ शेयक करें।''
वहीं दीपिका के फैनक्लब ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें दीपिका अपनी डिप्रेशन को लेकर आपबीती सुना रही है, '
मुझे सुबह बिस्तर से उठने में डर लगता था। मैं जगना नहीं चाहती थी। मुझे सोते रहने में अच्छा लगता था क्योंकि ये उससे बचने का सबसे अच्छा तरीका था। सुबह उठना एक संघर्ष की तरह था.. मुझे अच्छा नहीं लगता था। मुझे अलार्म की आवाज से डर लगता था। हां.. बिस्तर से उठने में मुझे डर लगता था क्योंकि मैं दिन का सामना करना नहीं चाहती थी। मैं अपने आसपास के लोगों से काफी डरी थी। मैं टूट जाऊंगी'
Latest Lifestyle News