कोरोना वायरस को लेकर भारत सहित दूसरे देशों से आईं ये अच्छी खबर
भारत सहित कई देशों से कोरोना वायरस को लेकर कुछ अच्छी खबरें सामने आ रही हैं।
कोरोना वायरस के कारण भारत सहित 140 देशों में खौफ फैला हुआ है। कोरोना वायरस के कारण अभी तक 6 हजार मौंते हो चुकी है। भारत में अधिकतर राज्यों में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल, जिम आदि बंद कर दिया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि घर पर रहें और एक साथ ग्रुप बनाकर किसी पब्लिक प्लेस में न खड़े हो। कोरोना के खौफ के बीच अमेरिका के शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस के वैक्सीन के लिए पहला टेस्ट एक महिला में कर चुके हैं। इसके अलावा भारत सहित कई दूसरे देशों से कोरोना वायरस से संक्रमित कई मरीज सही हो चुके है। इन खबरों को जानकर आप इस बात की उम्मीद कर सकते है कि जल्द ही कोरोनावायरस की महामारी से आपको जल्द ही निजात मिलेगा। पढ़ें कोरोना वायरस से संबंधित कुछ अच्छी खबरें।
- चीन ने कोरोना वायरस के आखिरी हॉस्पिटल को बंद कर दिया है क्योंकि अब कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
- भारत के डॉक्टर्स ने कोरोना वायरस को सफलतापूर्क इलाज कर रहे हैं। यूज की जाने वाली दवाओं का संयोजन लोपिनवीर, रेटोनोविर, ओसेल्टामिविर साथ क्लोरोफामाइन से इलाज हुआ संभव। वे विश्व स्तर पर इस दवा को सुझाव देने वाले हैं।
- इरास्मस मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस के खिलाफ एक एंटीबॉडी होने का दावा किया है।
- चीन के वुहान में 6 दिन तक इलाज करने के बाद 103 साल की एक बुजुर्ग महिला ने COVID-19 से छुटकारा पा लिया है।
- एप्पल ने चीन में अपने 42 स्टोर दोबारा खोल दिए है।
- क्लीवलैंड क्लिनिक ने एक कोविड 19 को टेस्ट करके एक परीक्षण विकसित किया जो कई दिनों नहीं बल्कि कुछ घंटे में ही रिजल्ट देता है।
डॉ.अंशुल वार्ष्णेय ने जानें कोरोना वायरस होने के लक्षण, जानते ही डर हो जाएगा दूर
- साउथ कोरिया की बात करें तो वहां से अब एक भी नए केस की संख्या तेजी से घट रही है।
- एक्सपर्ट का मानना है कि इटली में कोरोना वायरस से लड़ना इसलिए मुश्किल हो रहा है क्योंकि उनकी यूरोप में सबसे पुरानी आबादी है।
- इज़राइल के वैज्ञानिकों द्वारा एक कोरोनावायरस वैक्सीन बनाने की घोषणा जल्द ही करने वाले है।
- मैरीलैंड के 3 कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो गए है। जल्द ही वह रोजमर्रा की जिंदगी में लौटने में सक्षम।
- कनाडा के वैज्ञानिकों के ग्रुप ने कोविड 19 की रिसर्च को लेकर काफी अच्छी प्रोग्रेस की है।
- सैन डिएगो बायोटेक कंपनी ड्यूक यूनिवर्सिटी और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के सहयोग से कोविद -19 की वैक्सीन बना रहे है।
- तुलसा देश से में पहला पॉजिटिव COVID-19 बिल्कुल ठीक हो चुका है। हाल में ही इस व्यक्ति के 2 टेस्ट किए गए जो पूरी तरह से निगेटिव निकले।
कोरोना से बचने के लिए घर पर कैसे बनाएं हैंड सैनिटाइजर, बाबा रामदेव से जानिए
- नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के 7 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो रहे हैं।
- कोविद -19 से से सही हुए मरीजों के प्लाज्मा से संक्रमित दूसरों मरीजों का इलाज।
- तो यह सब बुरी खबर नहीं है। आइए एक-दूसरे की देखभाल करें और उन सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करें।