A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कोरोना वायरस: सांस संबंधी बीमारियों वाले लोगों की भी हो रही है जांच

कोरोना वायरस: सांस संबंधी बीमारियों वाले लोगों की भी हो रही है जांच

इन्फ्लूएंजा और गंभीर सांस की बीमारियों से पीड़ित रोगियों के लगभग 1,040 नमूनों को एकत्र किया गया है जो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

<p>कोरोना वायरस</p>- India TV Hindi Image Source : कोरोना वायरस

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के सामुदायिक संचरण की संभावना का पता लगाने के लिए इन्फ्लूएंजा और निमोनिया जैसी सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों की भी जांच शुरू की है। इनमें वे लोग शामिल हैं जिनका कोई यात्रा इतिहास नहीं रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे घबरायें नहीं।

 मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि वायरस का कोई सामुदायिक संचरण नहीं देखा गया है और अब तक केवल संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों में ही यह संक्रमण सामने आया है। आईसीएमआर के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इन्फ्लूएंजा और गंभीर सांस की बीमारियों से पीड़ित रोगियों के लगभग 1,040 नमूनों को एकत्र किया गया है जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से किसी का भी विदेश यात्रा का इतिहास नहीं है। 

कोरोना वायरस: नवरात्रि पर प्रसिद्ध डोंगरगढ़ देवी मंदिर में नहीं लगेगा मेला

अब तक किसी भी व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। बुधवार को अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे। 

Latest Lifestyle News

Related Video