A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! कही आप कम्प्यूटर का इस्तेमाल ज्यादा तो नहीं करते

सावधान! कही आप कम्प्यूटर का इस्तेमाल ज्यादा तो नहीं करते

कम्प्यूटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपकी याददाश्त भी कमजोर हो सकती है। एक अध्य्यन में यह बात सामने आई। इसका असर सबसे ज्यादा बुजुर्गों पर हो रहा है।

computer use cuts memory loss risk in elderly

इसमें कहा गया है कि सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों में उन लोगों की अपेक्षा याददाश्त एवं सोचने संंबंधी समस्याएं विकसित होने की 23 फीसद कम संभावना थी, जो सामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं होते हैं।

पत्रिकाएं पढ़ने वाले लोगों में ऐसी समस्याएं होने की 30 फीसद कम संभावना है। बुनाई जैसी कारीगरी वाली गतिविधियों में शामिल लोगों में स्मरणशक्ति संबंधी समस्याएं विकसित होने की संभावना 16 फीसद कम है।

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि कोई खेल खेलने वालों में ऐसी समस्याएं विकसित होने की संभावना 14 फीसद कम है। मायो क्लीनिक की जेनीना क्रेल रोश ने कहा,‘परिणाम उम्र बढ़ने के साथ दिमाग सक्रिय रखने की महत्ता को दर्शाते हैं।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News