A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ महिलाएं भूलकर भी इन संकेतो के न करें नजरअंदाज, हो सकता है सर्वाइकल कैंसर

महिलाएं भूलकर भी इन संकेतो के न करें नजरअंदाज, हो सकता है सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा 16 से 30 वर्ष आयुवर्ग की महिलाओं में होता है। महिलाओं में आम तौर पर पाया जाने वाला एचपीवी (ह्यूमन पेपीलोमा वायरस) जल्दी ठीक हो जाता है लेकिन गंभीर रूप लेने पर आगे जाकर सर्वाइकल कैंसर का कारण बनता है। जानिए लक्षण और कैसे करें रोकथाम के बारें में

cervical cancer

पेट के निचले हिस्से में दर्द
अगर आपकी पेशाब क थैली यानी कि पेट के नीचले हिस्से में दर्द हो रहा है, तो यह इस कैंसर का एक लक्षण है। सके साथ ही पीरियड्स के बीच में स्‍पाटिंग या संबन्‍ध बनाने के बाद ब्‍लीडिंग होना भी इसका एक लक्षण है।

पेट फूलना
पीरियड्स, अधिक खाना खाने और पानी पिने के बिना अदर आपका पेट लगातार 15 दिन या पिर एक महीना फूला रहता है, तो यह भी सर्वाइकल कैंसर का ही एक लक्षण है।

इसके अलावा ये लक्षण भी है।

  • अगर  भूख न लगना
  • वजन कम होना
  • थकान महसूस होना
  • एनीमिया
  • बोन फ्रैक्चर आदि होते रहते है

ट्रिटमेंट
इसे निजात पाने के 3 ऑप्शन होते है।

  • वेक्सीनेशन
  • सर्जरी
  • कीमोथेरेपी

रोकथाम
सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए एक वैक्सीन लगा सकते है। हम्यूमैन पैपीलोमा वाइरस से बचाव करना जरुरी होता है। इसके लिए मार्केट में आसानी से 2 वैक्सीन उपलब्ध है। जो कि आपकी लाइफटाइम सुरक्षा करती है। ये वैक्सीन किशोरियों और उन महिलाओं को दिया जा सकता है। जिनकी उम्र 30 साल से कम है और जो शारिरीक संबंद स्थापित करती हो। इस वैक्सीन से 70 फीसदी तक बचाव किया जा सकता है।

Latest Lifestyle News