A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ दिखें ये लक्षण तो समझो आपको है सर्वाइकल कैंसर, महिलाएं ऐसे करें खुद का बचाव

दिखें ये लक्षण तो समझो आपको है सर्वाइकल कैंसर, महिलाएं ऐसे करें खुद का बचाव

कैंसर से संबंधित कुल मौतों का 11.1 प्रतिशत कारण सर्वाइकल कैंसर ही है। जानिए इसके लक्षण, बचाव के उपाय और ट्रिटमेंट....

Cervical Cancer

लक्षण
सर्वाइकल कैंसर के कुछ लक्षणों में शामिल है

  • योनि से असामान्य रूप से खून बहना
  • रजोनिवृत्ति या यौन संपर्क के बाद योनि से रक्तस्राव
  • सामान्य से अधिक लंबे समय मासिक धर्म
  • अन्य असामान्य योनि स्राव
  • यौन संसर्ग के दौरान दर्द के बीच रक्तस्राव।

ट्रिटमेंट
डॉ. अग्रवाल ने आगे बताया, "सर्वाइकल कैंसर को अक्सर टीकाकरण और आधुनिक स्क्रीनिंग तकनीकों से रोका जा सकता है, जो गर्भाशय ग्रीवा में पूर्वकाल परिवर्तन का पता लगाता है। गर्भाशय-ग्रीवा के कैंसर का उपचार कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि कैंसर की अवस्था, अन्य स्वास्थ्य समस्याएं। सर्जरी, विकिरण, कीमोथेरेपी या तीनों को मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।"

ऐसे बचें महिलाएं इस कैंसर से

Latest Lifestyle News