man
मुंह में पैचेज पड़ना
अगर आपको अधिक सिगरटे या तंबाकू खाते है। जिसके कारण आपके मुंह के अंदर और होठों में सफेद या लाल पैचेज पड़ रहे है, तो यह मुंह के कैंसर का लक्षण है।
लगातार वजन कम होना
अगर आपका वजन बिवा किसी एक्सरसाइज या जडाइट के कम हो रहा है, जो कि नार्मल वजन से कम है, तो आपको लंग्स, पेट या फिर पेन्क्रियाज कैंसर हो सकता है।
लगातार खांसी आना
कोल्ड और फ्लू के अलावा धूम्रपान करने वालों को खांसी आती है, लेकिन अगर बिना किसी कारण से लगातार खांसी आये तो यह लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। अगर खांसी के साथ खून भी आये तो मामला गंभीर है। इसलिे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Latest Lifestyle News