Hindi Newsलाइफस्टाइलहेल्थदिखें ये लक्षण तो समझ लें कि आपको हो सकता है ब्रेन हेमरेज, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
दिखें ये लक्षण तो समझ लें कि आपको हो सकता है ब्रेन हेमरेज, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
दिमाग में किसी भी तकलीफ का सीधा संबंध संपूर्ण शरीर से होता है। दिमागी समस्याओं और बीमारियों के बारे में बात करने बैठें तो अनगिनत नाम सामने आते हैं। ऐसी ही एक समस्या या बीमारी है- ब्रेन हैमरेज। इस बीमारी का शिकार कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में हो सकता है। जानें ब्रेन हेमरेज के लक्षण और कारण।
हेल्थ डेस्क:दिमाग में किसी भी तकलीफ का सीधा संबंध संपूर्ण शरीर से होता है। दिमागी समस्याओं और बीमारियों के बारे में बात करने बैठें तो अनगिनत नाम सामने आते हैं। ऐसी ही एक समस्या या बीमारी है- ब्रेन हैमरेज। इस बीमारी का शिकार कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में हो सकता है। जानें ब्रेन हेमरेज के लक्षण और कारण।
क्या है ब्रेन हेमरेज? ब्रेन हेमरेज एक मानसिक दौरा है। ये दिमाग में धमनी के कारण होता है। जिससे आस-पास के ऊतकों में रक्तस्त्राव होने लगता है। जो कि मस्तिक की कोशिकाओं का नाश कर देती है।
ब्रेन हेमरेज के लक्षण ब्रेन हेमरेज के कई लक्षण हो सकते है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिर दिमाग के किस हिस्से में रक्तस्त्राव हुआ है। इसके लक्षण खूब बहते ही या फिर थोड़ी देर में नजर आ जाते है। अगर आपको कुछ ऐसा लगे तो तुरंत डक्टर से संपर्क करें। जिससे कि बाद में पछताना न पड़े।