Hindi Newsलाइफस्टाइलहेल्थप्रेग्नेंट महिला के कमरे में लगाने जा रहे हैं बच्चे की तस्वीर, तो जान लें ऐसी ही कुछ बातें
प्रेग्नेंट महिला के कमरे में लगाने जा रहे हैं बच्चे की तस्वीर, तो जान लें ऐसी ही कुछ बातें
महिलाएं जब प्रेग्नेंट होती हैं तब उन्हें अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इसके साथ ही यह उनकी जिंदगी का ऐसा सुखद पल होता है जिसका हर पल वह यादगार बनाना चाहती हैं।
perfect diet
ये कहा जाता है यदि मां का रंग बदलता है तो शिशु का लिंगनिर्धारण होता है। पर ये बात सही नहीं है, बल्कि गले पर धब्बे, डार्क अंडरआर्म्स और कई बार चेहरे का रंग गहरा होना ये सब बदलाव हार्मोन्स के कारण होते हैं, जिसे प्रेगनेंसी मास्क भी कहते हैं।
''सुबह-सुबह सफेद चीजें खाने से, बच्चा गोरा पैदा होता है।'' यदि ये कहावत सच होती तो फिर खाने के लिए दूध और ब्रेड काफी होता। इसलिए खाने के रंग का कोई भी प्रभाव बच्चे पर नहीं पड़ता है।