हेल्थ डेस्क: आमतौर पर विंटर सीजन में वजन बढ़ ही जाती है। और इतनी बीजी लाइफस्टाइल में ज़ीम जाने का मौका मिल नहीं पाता है ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ खास रामबाण उपाय। आमतौर पर शरीर में चर्बी कमर और जांघों के पास जमा होती है। जिसकी वजह से लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, हाई बीपी, बैक पेन, घुटनो का दर्द और दिल से जुड़ी कई बीमारियां घेर लेती हैं। लेकिन आयुर्वेद में एक तेल ऐसा है जिसकी पेट पर मालिश करने से कुछ ही दिनों में सारी चर्बी गायब हो जाती है।
एक शोध की मानें तो हार्मोनस बदलने की वजह से पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का पेट जल्दी बाहर निकल आता है। आयुर्वेद में तो यह तेल कई दवाइयों में भी प्रयोग किया जाता है जैसे, सोराइसिस, हाइ कोलेस्ट्रॉल, जोड़ों के दर्द और दिन की बीमारी आदि।
हाल में एक रिसर्च में पाया गया है कि अगर नारियल तेल से पेट पर 20-30 मिनट रोजाना मालिश कि जाए तो आपका टमी फैट काफी हद तक कम हो सकता है। नारियल के तेल में विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो पेट में जमा चर्बी की परतों को पिघलाने में मदद करता है।
coconut oil
नारियल तेल लगाने की विधि
3-4 चम्मच नारियल तेल गरम करें इस तेल को अपने पेट पर लगाएं। तेल को हल्के हल्के 20-30 मिनट तक रगड़ें। इस विधि को हर रोज लगभग 3 हफ्ते तक करें और रिजल्ट देंखे।
Latest Lifestyle News