नई दिल्ली: छाछ या मट्ठा भारत में एक प्रधान पेय माना जाता है,जो कि दही को मथ कर और कुछ मसालों को मिला कर बनाया जाता है। छाछ पौष्टिक पेय है जिसे पीनें से आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और बीमारियां कोसों दूर रहेगी। छाछ में फैट और कैलेरी कम होती है जिससे मोटापा, पाचन क्रिया और डीहाइड्रेशन जैसी बीमारियों से बचाव होता है। गर्मियों के लिये तो छाछ अमृत के समान होती है। आयुर्वेद में कहा गया है कि भोजन के बाद मट्ठा पीना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। अपनी खबर में छाछ के गुणों के बारें में बताएगें।
छाछ से इन बीमारियों से पाएं निजात
Latest Lifestyle News