teeth prob
मुंह के छालें
मुंह के छालें होनें पर आप हल्दी पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर 4-5 बार कुल्ला करें और गुनगुनी हल्दी को छालें में लगाएं।
चोट लगने पर
चोट लगनें में हल्दी बहुत ही लाभकारी होती है। इसके लिेए हल्दी के लेप को लगाए इससे आपकी अंदरूनी और मांसपेशियों की चोट को यह खींच लेगी साथ ही आप हल्दी का दुध भी पीएं।
लीवर और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए
हल्दी एक वरदान के समान है। इसके इस्तेमाल से लीवर संबंधी रोग और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए अच्छी है।
गठिया रोगों में
हल्दी में सूजन को रोकने का खास गुण होता है। इसका उपयोग गठिया रोगियों को अत्यधिक लाभ पहुंचाता है। यह शरीर के प्राकृतिक सेल्स को खत्म करने वाले फ्री रेडिकल्स को खत्म करती है और गठिया रोग में होने वाले जोडों के दर्द में लाभ पहुंचाती है।
अगली स्लाइड में पढ़े औैर फायदों के बारें में
Latest Lifestyle News