नई दिल्ली: करेला अपने गुणों के लिए पहले प्रसिद्धि कम पाता रहा है बल्कि अपने कड़वे स्वाद के कारण काफी जाना जाता रहा है इसका नाम सुनते ही मुंह में कडवाहट आ जाती है लेकिन
अगर आपको सिरदर्द की समस्या हो तो अपने सर में करेले के रस का लेप लगाए काफी आराम मिलेगा।
यदि आपके मुंह में छाले है तो करेले के रस से कुल्ला करे। आपको रगहत मिलेगी।
करेले के रस में पिसी काली मिर्च अच्छी तरह मिलाएं। यह लेप आंखों के बाहरी हिस्से पर लगाने से रतौंधी की बीमारी दूर होती है।
पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा चम्मच करेले के पत्तियों के रस को एक गिलास छाछ में मिलाकर लें।