A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जानिए, कड़वे करेले के कमाल के औषधीय गुण

जानिए, कड़वे करेले के कमाल के औषधीय गुण

नई दिल्ली: करेला अपने गुणों के लिए पहले प्रसिद्धि कम पाता रहा है बल्कि अपने कड़वे स्वाद के कारण काफी जाना जाता रहा है इसका नाम सुनते ही मुंह में कडवाहट आ जाती है लेकिन

  • अगर आपको सिरदर्द की समस्या हो तो अपने सर में करेले के रस का लेप लगाए काफी आराम मिलेगा।
  • यदि आपके मुंह में छाले है तो करेले के रस से कुल्ला करे। आपको रगहत मिलेगी।
  • करेले के रस में पिसी काली मिर्च अच्छी तरह मिलाएं। यह लेप आंखों के बाहरी हिस्से पर लगाने से रतौंधी की बीमारी दूर होती है।
  • पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए एक बड़ा चम्मच करेले के पत्तियों के रस को एक गिलास छाछ में मिलाकर लें।

 

Latest Lifestyle News