A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चने खाने से डायबिटीज जैसी बीमारियां हो जाएगी छूमंतर

चने खाने से डायबिटीज जैसी बीमारियां हो जाएगी छूमंतर

नई दिल्ली: अगर आप फुर्तीले बने रहना चाहते हैं तो चने का सेवन नियमित रूप से करना शुरू कर दीजिए। काले चने किसी भी तरह के हो चाहे वो अंकुरित हो, भूनें हो या फिर

  • शरीर में आयरन की कमी से होने वाली एनीमिया की समस्या को रोजाना चने खाकर दूर किया जा सकता है। चने में शहद मिलाकर खाना जल्द असरकारक होता है। आयरन से भरपूर चना एनीमिया की समस्या को काफी हद तक कम कर देता है। चने में 27 फीसदी फॉस्फोरस और 28 फीसदी आयरन होता है जो न केवल नए ब्लड सेल्स को बनाता है, बल्कि हीमोग्लोबिन को भी बढ़ाता है।
  • आजकर शरीर में स्टोन होना एक आम बीमारी हो गई है। इससे आपको निजात चना दिला सकता है इसके लिए रातभर भिगोए हुए काले चने में थोड़ी-सी शहद की मात्रा मिलाकर खाएं। रोजाना इसके सेवन से स्टोन के होने की संभावना काफी कम हो जाती है और अगर स्टोन है, तो आसानी से निकल जाता है। इसके अलावा चने के सत्तू और आटे से मिलकर बनी रोटी भी इस समस्या से राहत दिलाती है।

यें भी पढ़े- अधिक नमक के सेवन से मल्टिपल स्कलेरॉसिस का खतरा

Latest Lifestyle News