A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सुबह-सुबह पानी पीने से फायदे

सुबह-सुबह पानी पीने से फायदे

नई दिल्ली: आपने यह बात तो सुनी ही होगी कि जल ही जीवन है। जिस तरह खाना हमारें शरीर के लिए जरुरी है उससे कही अधिक जरूरी है पानी। पानी को जीवन माना जाता है

सुबह यूं पीए पानी

  • सुबह उठकर सबसे पहले ब्रश करें उसके बाद कम से कम पांच गिलास पानी पीए।
  • पानी पीने के पहले कुछ भी न खायें न ही पीए क्योंकि अगर आप पहले से कुछ खा लेगें तो आपका पेट भरा होगा जिससे कि आप ज्यादा पानी नही पी पाएगें।
  • सुबह पानी पीने के एक घंटे के बाद ही नाश्ता करें या चाय पीए।
  • अगर एक ही बार चार गिलास पानी पीना मुश्किल लगे तो धीरे-धीरे पीने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे कि आपकी धीरे से आदत पड जाएगी।

यें न करें

अगर आप पिछले रात को शराब पी हो तो ज्यादा पानी न पीए नही तो आपके लिए यह नुकसानदेय हो सकता है। एक साथ पांच गिलास पानी पीने की कोशिश कीजिए। पहले दिन ही यह होगा फिर धीरे-धीरे इसकी आदत डालनी पड़ेगी और एक बात का जरूर ध्यान रखें कि कभी भी पानी खडे होकर न पीए क्योंकि इससे आपको गैस या वात की समस्या हो सकती है। पानी पानें में कभा जल्दबाजी न करें, पानी हमेशा धीरे-धीरे पीना चाहिए क्योंकि इससे मुँह का लार पानी में मिल जाता है जो खाना को हजम करवाने में आपकी मदद करता है।

यें भी पढें-आंवला के औषधीय गुण जान आप रह जाएगें हैरान

Latest Lifestyle News