नई दिल्ली: नारियल पानी को एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक माना जाता है। इसे पीकर आप तरोताजा महसूस करते है। नारियल पानी ही एक ऐसी चीज है जो पूर्ण रुप से शुद्ध है इसमें एक भी मिलावट
किडनी में अगर स्टोन है तो नारियल के पानी को पीएँ क्योंकि इसमें मौजूद मिनरल, पोटेशियम और मैग्नीशियम गुर्दे में होने वाली पथरी के खतरे को कम करते हैं।
अगर आपके चेहरें में झुर्रियों और मुंहासों के दाग है औऱ इन्हें हटानें के लिए आप बहुत कोशिश कर रहें है तो एक बार नारियल का पानी इस्तेमाल करें। इसके लिए एक महीनें तक रात के सोते वक्त इसका पानी लगाए।