A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पत्ता गोभी में छिपा है सेहत और सौंदर्य का खजाना, जानिए

पत्ता गोभी में छिपा है सेहत और सौंदर्य का खजाना, जानिए

नई दिल्ली: पत्‍ता गोभी को आप अच्छी तरह से जानते ही है। यह एक प्रकार की हरी सब्जी है। जिसे हम बंद गोभी के नाम से भी जानते हैं। यह ब्रोकली, फूलगोभी और ब्रूसल स्‍प्राउट


कैंसर को रोके
पत्ता गोभी में डिनडॉलीमेथेन ( डीआईएम ), सिनीग्रिन, ल्‍यूपेल, सल्‍फोरेन और इंडोल - 3 - कार्बीनॉल ( 13 सी) जैसे तत्व होते है जो आपको कैंसर जैसे रोगों से बचाता है।
इम्‍यूनिटी को बढाएं
पत्‍ता गोभी खानें से शरीर का इम्‍यूनिटी सिस्‍टम मजबूत बनाता है, क्योंकि इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है। जिससे आपकी बॉडी का इम्‍यूनिटी सिस्‍टम काफी मजबूत हो जाता है।

ये भी पढें- सेहत और सौदर्य का राज छिपा है नारियल पानी में

Latest Lifestyle News