A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ गुनगुने गर्म तेल से मालिश कराने के है आश्यर्यजनक फायदे, जानिए

गुनगुने गर्म तेल से मालिश कराने के है आश्यर्यजनक फायदे, जानिए

गर्म तेल की मलिश या मसाज से हमारे शरीर को राहत मिलती है। रक्त संचार ठीक प्रकार से होता है। जिससे थकान के साथ-साथ शरीर को लाभ भी होता है, लेकिन मसाज को करने की भी अपनी एक प्रकिया होती है। सही प्रकार से किया गया मसाज ही फायदेमंद होता है।

eye care

आंखो की रोशनी  को बढाएं
आंखो की रोशनी को बढाने के लिए तेल की मालिश काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। थकान और शारीरिक दर्द के कारण आप कई बार ठीक से सो तक नहीं पाते है। जिसकी वजह से हमारे आंखो में दर्द, आंखो का लाल होना जैसी समस्याओं से गुजरते है।

इसके लिए गुनगुना गर्म तेल काफी फायदेमंद हो सकता है। इसकी मालिश से हमारी थकान दूर होती है और हम ठीक से नींद ले पाते है जिससे हमें आंखो की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और हमारी आंखे स्वस्थ रहती है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को रखें ठीक
गुनगुनें गर्म तेल से मलिश करने से हमारे शरीर को बहुत अधिक आराम मिलता है साथ ही इससे हमारे शरीर को ताकत मिलती है। मालिश करने से कई तरह की बीमारियों से निजात भी मिलता है। इतना ही नहीं इससे मालिश करने से रोग से लडने की प्रतिरोधक क्षमता बढती है। जिससे आप कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकते है।

 

Latest Lifestyle News