A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कूड़े में फेंके गए केले के छिलके है औषधिय गुणों से भरपूर

कूड़े में फेंके गए केले के छिलके है औषधिय गुणों से भरपूर

केला का सेवन गर्म पानी के साथ किया जाए तो मोटापा से निजाता दिलाता है। इसका इस्तेमाल कई तरह की सब्जियां बनाने में भी किया जाता है। लेकिन आप जानते है कि केले के छिलको को आप कूड़ा समझ फेक देते है वह हमारे कितने काम आ सकता है।

benifit of banana- India TV Hindi benifit of banana

हेल्थ डेस्क: हम केले के फायदों के बारें में तो खूब जानते है। जिसके कारण इसे अधिक मात्रा में खाते है। जिससे आपका शरीर मजबूत बनें। जो लोग पतले होते है वह लोग रोज सुबह इसका सेवन दूध के साथ करते है। जिससे कि आप मोटे हो जाए।

ये भी पढ़े-

वहीं दूसरी ओर इसका सेवन गर्म पानी के साथ किया जाए तो मोटापा से निजाता दिलाता है। इसका इस्तेमाल कई तरह की सब्जियां बनाने में भी किया जाता है। लेकिन आप जानते है कि केले के छिलको को आप कूड़ा समझ फेक देते है वह हमारे कितने काम आ सकता है।

इसका इस्तेमाल से आप कई बीमारी से निजात पाने के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। आसमें ऐसे गुण पाए जाते है जो कि आपको कई समस्याओं से निजात दिला सकता है।

केले के छिलके में अधिक मात्रा में पोषक तत्व और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है हैं। साथ ही इसमें विटामिन बी-6, बी-12, मैगनीशियम, एंटीऑक्सीडेंट, पोटेशियम, मैगनीशियम और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व होते हैं जो मेटाबॉलिज्म के लिए बहुक ही उपयोगी होते हैं।

केले के छिलके के बारें में बहुत सारे शोध किए गए है। जिनमें पाया गया कि ये हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। चीन में किए गए एक शोध के मुताबिक केले में ऐसे गुण पाए जाते  है जो कि आपके शरीर के हार्मोन को सामान्य बनाए रखता है। जिसके कारण हम तनाव से निजात पा सकते है।

सिरदर्द से दिलाएं निजात
एक शोध के अनुसार विशेषज्ञों ने बताया कि केले के छिलके आपके सिरदर्द को कम करने में काफी फायदेमंद साबित हो सकते है। इसके लिए छिलके का पेस्च बनाकर अपने सिर पर कम से कम 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे आपको आराम मिल जाएगा। इसका मुख्य कारण है छिलके में पाया जाने वाला मैग्नीशियम जो कि धमनियों में जाकर सिर के दर्द को रोकने में मदद करता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News