A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ माथे में बिंदी लगाने से है कई फायदें, जानकर रह जाएगें हैरान

माथे में बिंदी लगाने से है कई फायदें, जानकर रह जाएगें हैरान

नई दिल्ली: युगों से बिंदी लगाने का चलन चला रहा है। महिलाएं अगर मेकअप करती है और उनके माथें में बिंदी न हो तो उसका सौंदर्य अधूरा है। सदियों से बिंदी एक स्त्री का सोलह


सुनने की शक्ति को बढाएं
माथें के बीच में लगे होने के कारण यहां की नसों को उत्तेजित करता है। जिसके कारण कान की भीतर की मसल्स को सुदृढ़ करके कान को स्वस्थ रखनें के साथ-साथ सुनने की श्कित को बढा देता है।

भौहें के बीच की लाइन को करें गायब
भौहें के बीच की लाइन को लेकर आपको बहुत सारी समस्या होती है। अगर आप इसे कम करना चाहते है तो बिंदी लगाना शुरु कर दें। इससे वहां की जगह का ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है जिससे त्वचा को फाइन लाइन चली जाती है।

ये भी पढ़े- अपनी वार्डरोब में शामिल करें हर मौके की ड्रेस

Latest Lifestyle News