Hindi Newsलाइफस्टाइलहेल्थरोजाना गर्म पानी में मिला कर पिएं चुटकीभर हींग, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
रोजाना गर्म पानी में मिला कर पिएं चुटकीभर हींग, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
आयुर्वेद के अनुसार माना जाता है कि अगर इसका सेवन गर्म पानी के साथ किया जाएं तो कई समस्याओं से निजात पा सकते है। जानिए इसका सेवन पानी के साथ किस तरह करने से हर समस्या से निजात पा सकते है।
Asafoetida
हींगे के अन्य फायदे
अपच, बदहज़मी से छूटकारा पाने के लिए आधा कप पानी में थोडी सी हींग डालकर पीए।
सूखी खांसी, अस्थमा, काली खांसी के लिए हींग और अदरक में शहद मिलाकर लेने से काफी आराम मिलता है।
ऐंठन, दिमाग में खून की कमी से बेहोशी और पेट दर्द से निजात पाने के लिए हींग, अजवाइन और नमक का सेवन करें।
कान का दर्द होने पर तिल के तेल में हींग को पकाकर इस तेल की बूंदों को कान पर डाले। इससे दर्द में आराम मिलेगा।
उल्टी आने में हींग को पानी में पीसकर कर इस पेस्ट को पेट में लगाए। इससे आपको राहत मिलेगी।
माइग्रेन के सरदर्द से निजात पाने के लिए हींग को गर्म करके इस पेस्ट को सर में लगाए।
चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए हींग को सीधे चेहरे पर लगाए।