A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ रोजाना शाम के समय चावल के पानी पीने के है अनेको फायदे, जानिए

रोजाना शाम के समय चावल के पानी पीने के है अनेको फायदे, जानिए

अगर शाम को आप चावल का पानी थोड़ा नमक मिलाकर इसका सेवन किा जाए तो यह शरीर में होने वाली गर्मी से बचाएगा। साथ ही शरीर से खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर मे वापिस आ जाते है।

make to rice water

इसका सेवन करने से शरीर में डिहाइड्रेशन के खतरा कम होता है जिससे आपके शरीर में गजब की स्फूर्ति आती है। जिससे शरीर की हर कमजोरी से निजात मिल जाता है।

ऐसे बनाएं चावल का पानी
आप इसे घर पर आसानी से बना सकते है। इसके लिए एक बर्तन लें और दो कप पानी डालकर गैस पर गर्म करें इसके बाद इसमें एक कप चावल डालें। चावल में उबाल आने पर गैस बंद कर दें अब एक अलग बर्तन में चावल के पानी को निकाल लें और स्वाद के लिए थोड़ा नमक मिला लें।

आप इसमें स्वाद के लिए थोड़े चावल मिला सकते है। आपका चावल का पानी तैयार है। इसे शाम के समय़ पिएं।

Latest Lifestyle News