आम खाने से मोटापा कम करने के साथ है और कई फायदे, जानिए
आम का सेवन करने से आप कई गंभीर बीमारी से भी बच सकते है। जैसे कि कैंसर, तनाव, दिल संबंधी बीमारियों, अर्थराइटिस, मोटापा आदि समस्याओं से निजात मिल जाता है...
हेल्थ डेस्क: अगर गर्मियों की बात हो रही हो आम की याद न आए। ऐसा हो ही नहीं सकता है। गर्मियां अपने साथ आम का सीजन लेकर आती है। आम को फलों को राजा कहा जाता है। कई लोगो को ये पसंद नहीं होता है, लेकिन आप जानते है कि ये स्वाद में ही बेहतर न होकर हमारी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए कितना फायदेमंद है।
ये भी पढ़े-
आम का सेवन करने से आप कई गंभीर बीमारी से भी बच सकते है। जैसे कि कैंसर, तनाव, दिल संबंधी बीमारियों, अर्थराइटिस, मोटापा आदि समस्याओं से निजात मिल जाता है। आम में अधिक मात्रा में अमिनो एसिड, विटामिन ए, सी और ई, नियासिन, आयरन, कैल्शियम, बीटा-कैरोटीन और पोटैशियम जैसे तत्व पाएं जाते है। जो आपको हर बीमारी से बचाता है। जानिए और इसका सेवन करने से क्या फायदे है।
कैंसर से करें बचाव
आम में एंटी ऑक्साइड, विटामिन सी और फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है जो आपको कैंसर जैसी गंबीर बीमारी से बचाता है।
बढाएं याददाश्त
अगर आपकी याददाश्त कमजोर है तो आपके लिे ये एक अच्छा पल साबित हो सकता है। इसमें ग्लूटामिन नामक एसिड पाया जाता है जो कि याददाश्त बढाने का काम करता है।
मोटापा करें कम
अगर आप चाहते है कि आपका मोटापा कम जाएं। जिसके लिए आप कितनी मेहनत करते है। फिर भी वजन नहीं घट रहा है तो एक बार आम का सेवन करें। इससे आप आसानी से अपना वजन करम कर सकते है। आम में लेप्टिन नामक तत्व होता है तो आपको भूख कम लगने देता है। सात ही आम की गुठली शरीर से अतिरिक्त चर्बी और वसा निकाल देती है।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में