A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सौंदर्य के अलावा सेहत के लिए काफी फायदेमंद है खीरा, जानिए

सौंदर्य के अलावा सेहत के लिए काफी फायदेमंद है खीरा, जानिए

खीरे में अधिक मात्रा में पानी पाया जाता है यानी कि 96 प्रतिशत पानी होता है। साथ ही इसमें एरेप्सिन नामक एंजाइम होता है। जानिए इसके फायदों के बारें में..

acidity

पाचन को रखे ठीक
खीरे में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जिसके कारण यह पेट संबंधी हर समस्या से निजात दिलाता है। साथ ही यह आपके पेट को साफ भी करता है।

पीरियड्स संबंधी समस्याओं से दिलाएं निजात
खीरे के नियमित सेवन से यह पीरियड्स संबंधी समस्याओं से निजात दिलाता है। अगर किसी को समस्या हो रही हो तो इसके लिए वह दही में खीरे को कसकर, काला नमक, पुदीना, काली मिर्च, हींग और जीरा डालकर रायता बना लें और इसका सेवन करें।

मोटापा से दिलाएं निजात
अगर आप चाहते है कि आपको मोटापा कम हो जाए तो इसमें खीरा आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। लेकिन इसका सेवन छिलके के साथ करें।

मुंह के बदबू से दिलाएं राहत
अगर आपके मुंह से बदबू आ रही है तो कुछ मिनटों के लिए मुंह में खीरे का टुकड़ा रख लें। इससे आपको मुंह के जीवाणु मर जाएगे। जिससे धीरे-धीरे बदबू निकलना कम कर देता है। आयुर्वेद के अनुसार माना जाता है कि पेट में गर्मी होने के कारण मुंह से बदबू निकलता है। इसलिए पेट को ठंडा रखने के लिए खीरे का सेवन करेँ।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News