A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ अब हो जाएं टेंशन फ्री, क्योंकि बैकपैक से बच्चे की पीठ पर नहीं पहुंचता नुकसान: स्टडी

अब हो जाएं टेंशन फ्री, क्योंकि बैकपैक से बच्चे की पीठ पर नहीं पहुंचता नुकसान: स्टडी

कनाडा के ब्रोक यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर माइकल होम्स ने कहा, ''हाल में आए अध्ययन से माता पिताओं की चिंताएं कम हो सकती हैं क्योंकि इससे पता चला है कि बस्ते के इस्तेमाल और दर्द के बीच संबंध के ज्यादा सबूत नहीं हैं।

Backbag- India TV Hindi Backbag

हेल्थ डेस्क: अगर आप अपने बच्चे के बस्ते के बोझ को लेकर चिंतित हैं तो चैन की सांस ले सकते हैं क्योंकि एक नये अध्ययन के मुताबिक पीठ पर लादे जाने वाले बस्ते में एक मुनासिब वजन होने और उसके सही फिट आने पर बच्चे की पीठ को नुकसान पहुंचने की आशंका नहीं है।

कनाडा के ब्रोक यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर माइकल होम्स ने कहा, ''हाल में आए अध्ययन से माता पिताओं की चिंताएं कम हो सकती हैं क्योंकि इससे पता चला है कि बस्ते के इस्तेमाल और दर्द के बीच संबंध के ज्यादा सबूत नहीं हैं।'' (इन 4 बड़े कारणों से आप हो जाते हैं मोटापे का शिकार, ऐसे पाएं हमेशा के लिए निजात )

उन्होंने कहा कि जैवयांत्रिकी और पीठ में दर्द के बीच संबंध को स्थापित करना मुश्किल रहा है।

होम्स ने कहा, ''मेरा मानना है कि अगर माता पिता हैं तो आपको इस संबंध में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।'' (गलत तरीके से सोना आपके चेहरे को पहुंचाता है नुकसान, जानिए कैसे )

उन्होंने कहा, ''अगर किसी बस्ते में मुनासिब वजन है एवं वह सही फिट आ रहा है और बच्चे उसे ज्यादा देर तक पीठ पर नहीं लाद रहे तो उसका लंबे समय के लिए नुकसान नहीं होगा।''

(इनपुट आईएएनएस)

Latest Lifestyle News