A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ आयुष मंत्रालय ने किया यूनानी दवाओं और होम्योपैथिक से कोरोना वायरस की रोकथाम का दावा, यूजर्स यूं उड़ा रहे हैं मजाक

आयुष मंत्रालय ने किया यूनानी दवाओं और होम्योपैथिक से कोरोना वायरस की रोकथाम का दावा, यूजर्स यूं उड़ा रहे हैं मजाक

आयुष मंत्रालय ने एक हेल्थ एडवाजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए यूनानी दवाओं और होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

Corona virus- India TV Hindi Corona virus

चीन सहित सहित कई देशों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस से भारत अछूता भी नहीं रहा है। जहां एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले लोगों का थर्मल स्कैनर से स्कैन किया जा रहा है। वहीं आयुष मंत्रालय ने एक हेल्थ एडवाजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए यूनानी दवाओं और होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। उनका मानना है कि यह दवाए काफी प्रभावी साबित हो ,तची है। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत सेंटर काउंसिल फॉर रिसर्च इन होमियोपैथी (सीसीआरएच) की साइंटिफिक एडवाइजरी बोर्ड की बैठक के बाद ये एडवाइजरी जारी की गई है। 

मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हौम्योपैथिक दवाए और यूनानी दवाओं से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है। इसके साथ ही उन्हें प्रेस रिलीज जारी किया। 

कुछ ऐसे होते हैं कोरोना वायरस के लक्षण, ये रहे बचाव के आसान तरीके

एक बयान जारी में इस बात को कहा गया कि अगर इस संक्रमण से बचना चाहते है तो गर्भ निरोधी दवा के रुप में लगातार 3 तीनों तक खाली पेट आर्सेनिकम एल्बम 30 (Arsenicum album 30) लेनी चाहिए। 

वहीं अगर कोई कोरोना वायरस से संक्रमित है तो उसके पूरे 1 माह तक इस दवा को जारी रखना चाहिए। । इसके साथ ही इसी दवा को इन्फ्लूएंजा की रोकथाम के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है।

वहीं मंत्रालय ने अपने बयान में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रबंधन में कुछ आयुर्वेदिक दवाओं के अलावा घरेलू उपाय और यूनानी काढ़े बताया है। 

इसके अलावा मंत्रालय से बयान दिया है कि अपने पर्सनल हाइजीन का पूरा ध्यान रखें। अपने हाथों को पानी और साबुन से करीब 20 सेकंड धोएं। अपनी आँखो, कान और मुंह को बिना हाथ धोएं न छुए। इसके साथ ही संक्रमित मरीज के संपर्क आने से बचें। 

मंत्रालय के इस ट्वीट के बाद लोगों के बीच काफी गुस्सा है। वह सोशल मीडिया में काफी कमेंट्स कर रहे हैं। पढ़ें कमेंट्स

एक यूजर ने कहा कि क्या हम कोरोना वायरस से बचने वाली लिस्ट में गाय का गोबर और गौमूत्र भी जोड़ सकते हैं। 

Latest Lifestyle News