asthma
अस्थमा को बढाएं
सुंगधित मोमबत्ती जब जलती है तो उसके वैक्स एक अजीब सी गंध निकलती है। जोकि हमरे फेफड़ों के लिए हानिकारक होती है। इसमें मौजूद पैराफिन वैक्स हमें सांस संबंधी समस्याओं के साथ-साथ अस्थमा की भी शिकायत हो जाती है। इसलइए इसका इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए।
अगर आप इससे बचना चाहते है और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचना चाहते है तो पैराफीन, अरोमाथेरेपी या दूसरी सुंगधित मोमबत्ती के बजाय आप बीज्वैक्स या सोया कैंडल का यबज करें। और इश बात का ध्यान रहे कि जब भी कैंडल का इसेतमाल करें तो घर की खिड़किया खुली छोड़ दे। जिससे सारा धुआं बाहर निकल जाएं।
Latest Lifestyle News