A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ खुशखबरी! अब इस परवीजी रोधी दवा से मिलेगी स्किन कैंसर से लड़ने में मदद

खुशखबरी! अब इस परवीजी रोधी दवा से मिलेगी स्किन कैंसर से लड़ने में मदद

ऑस्ट्रेलियाई अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि परजीवी संक्रमण को रोकने के लिए लगभग चार दशक से इस्तेमाल की जा रही एक दवा चूहों में ‘मेलानोमा’ से लड़ने में मदद कर सकती है।

Skin cancer- India TV Hindi Skin cancer

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि परजीवी संक्रमण को रोकने के लिए लगभग चार दशक से इस्तेमाल की जा रही एक दवा चूहों में ‘मेलानोमा’ से लड़ने में मदद कर सकती है।

‘मेलानोमा’ त्वचा कैंसर का सबसे घातक प्रकार है।

सिडनी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि फ्लूबेंडाजोल नामक दवा ने चूहों में ट्यूमर की वृद्धि को रोक दिया।

यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स और अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा तीन साल तक किए गए अनुसंधान में यह परिणाम निकला।

अध्ययन के अग्रणी लेखक लेवोन खाचिजिअन ने कहा कि वह अनुसंधान के परिणाम देखकर आश्चर्यचकित रह गए।

उन्होंने कहा कि हालांकि फ्लूबेंडाजोल एक पुरानी दवा है, लेकिन मनुष्यों में ‘मेलानोमा’ के उपचार के लिए अभी इसका परीक्षण नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें-

Breakfast: ऑफिस की हड़बड़ी के बीच सिर्फ 5 मिनट में बनाएं अंकुरित मूंग- सब्जी का सलाद, हमेशा रहेंगे हेल्दी

पार्लर जाने की जरूरत नहीं घर पर ही देसी घी का इस तरह करें इस्तेमाल और पाएं खूबसूरत त्वचा

Health Tips: सिर्फ 15 दिन चीनी या मीठा खाना पूरी तरह से छोड़ दें और फिर देखें फायदा

Latest Lifestyle News