A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बचना है इन गंभीर बीमारियों से, तो गर्मियों में रोजाना करें अदरक का सेवन

बचना है इन गंभीर बीमारियों से, तो गर्मियों में रोजाना करें अदरक का सेवन

अदरक का सेवन आप कई तरीकों से कर सकते है। जैसे कि सब्जी में डालकर, चाय, अदरक का एक टुकड़ा पानी में भिगोकर रात भर रखा रहने दें। इसे सुबह छानकर पिएं, अदरक का जूस आदि। जानिए इसका सेवन करने से आपके हेल्थ में क्या फायदे मिलते है।

digestive system
  • अगर आपको पाचन संबंधी कोई भी समस्या है तो अदरक का जूस पीएं। इसमें उपस्थित चमत्कारी गुण आपको न केवल पाचन और गैस बल्कि पेट दर्द से भी निजात दिलाता है।
  • अदरक के जूस में गठिया रोग को भी ठीक करने की क्षमता होती है। इसके सूजन को खत्म करने वाले गुण गठिया और थायराइड से ग्रस्त मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
  • अदरक के जूस का रोज सेवन करनें से हमेशा कोलेस्ट्रॉल कम रहेगा जिससे हार्ट अटैक की सम्भावना कम रहेगी।
  • अगर आप घने और चमकदार बाल चाहते हैं तो अदरक का जूस को बालों में लगाए बिना पानी मिलाए या फिर दोनों बराबर मात्रा में हो। इससे आपके बाल चमकदार होने का साथ-साथ रुसी से भी छुटकारा मिल जाएगा।
  • यदि आपको त्वचा से जुड़ी हुई किसी भी तरह की समस्या है जैसे कि मुंहासे हो तो आप अदरक का जूस का रोजाना इस्तेमाल करें। इससे आपके मुहांसे से निजात मिल जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में

Latest Lifestyle News