सिर्फ 1 लौंग का सेवन करने से पाएं रतौंधी सहित इन 9 बीमारियों से निजात
आप ये बात नहीं जानते होगे कि रोजाना एक लौंग का सेवन करना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है। इसका सेवन करने से आप इन बीमारियों से खुद को हमेशा के लिए बचा सकते है। जानिए रोजाना लौंग का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारें में।
clove
अगर आपको जुकाम की समस्या है, तो लौंग का तेल इसमें काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए लौंग के तेल की कुछ बूंदे अपने कपड़े में टपका लें। इसे बार-बार सूंघे। इससे आपकी बंद नाक खुल जाएगी।
पेट या हदय में जलन है, तो इसका पानी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए लौंग को पानी के साथ पीसकर एक कप पानी में छान लें और इसमें थोड़ी सी मिश्री मिला लें। इससे ये थोड़ी कम कड़वी लगे। इससे आपको आराम मिलेगा।
जोड़ों के दर्द से परेशान है, तो लौंग के तेल से मालिश करें।