A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कॉफी में मक्खन मिलाकर पीने के फायदे जानकर रह जाएगे आप हैरान

कॉफी में मक्खन मिलाकर पीने के फायदे जानकर रह जाएगे आप हैरान

नई दिल्ली: आप जब भी सुबह जगते होगे तो आपको सबसे पहले चाय या कॉफी चाहिए। जिसके बिना तो आपकी दिन की शुरुआत ही नही होती है। इसके बिना आपको आलसी बने रहते है। इसके

heart

दिल की बीमारियों से बचाए
दिल की बीमारियों से सबसे ज्यादा विटामिन ही बचा पाता है जो कि बटर कॉफी में आसानी से पाया जाता है। जो लोग मक्खन को काऑी में मिलाकर पीते है तो उन्हें दिल के रोगों का खतरा आधा हो जाता है। इनमें विटामिन ए, डी, के2 और ई के अलावा लेसिथिन, आयोडीन और सेलेनियम जैसे तत्व अच्छी मात्रा में होते हैं जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हैं। यदि कब्ज है तो भी आप इससे लाभ पा सकते हैं। कॉफी में बटर मिलाना कब्ज में भी फायदेमंद है क्यों कि इसमें मौजूद केमिकल कब्ज को दूर करते हैं।

मोटापा को भगाएं
यह जितना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है। अगर आप अपना वजन कम करने के लिए खुब मेहनत कर रहे है। तब भी आपका वजन कम नही हो रहा है तो एक बार बटर कॉफी ट्राई करें। इससे आपको जरुर पायदा मिलेगा। इसको पीने से आपका फैय कम होता है । जिससे आपका वजन नियंत्रित होता है। जिससे आपकी बॉडी फीट रहती है।
अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लीनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित शोध की मानें तो कॉफी में मक्खन डालकर पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है, तुरंत ऊर्जा बढ़ती है और दिमाग तेज होता है।

 

Latest Lifestyle News