हींग में ऐसे गुण पाए जाते है तो आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाता है। इतना ही नहीं यह हमारी पाचन को भी सही रखता है। भारतीय व्यंजन के साथ इसका अधिक मात्रा में इस्तेमाल औषधी के लिए होता है। जानिए हींग के औषधीय गुणों के बारें में।
headache
उल्टी आने में हींग को पानी में पीसकर कर इस पेस्ट को पेट में लगाए। इससे आपको राहत मिलेगी।
माइग्रेन के सिरदर्द से निजात पाने के लिए हींग को गर्म करके इस पेस्ट को सिर में लगाए।
चेहरे के दाग धब्बों से छूटकारा पाने के लिए हींग को सीधे चेहरे पर लगाए। कुछ ही दिनों में आपको दागों से निजात मिल जाएगी।