A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ वोदका दारु ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी है वरदान, जानिए कैसे

वोदका दारु ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी है वरदान, जानिए कैसे

वोदका में भरपूर मात्रा में विटामिन बी, फास्फोरस, पोटैशियम और सोडियम जैसे मिनरल पाएं जाते है। इसके साथ ही इसमें कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। जो कि आपके सेहत के साथ-साथ दिल के लिए काफी फायदेमंद है। जानिए इसका सेवन करने के अलावा और कितना फायदेमंद..

ear pain

कान के दर्द को भगाएं
कान में दर्द होने पर भी वोदका का प्रयोग किया जा सकता है। जिस कान में दर्द हो रहा हो उसमें वोदका की कुछ बूंदे डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, उसके बाद इसे साफ कर लीजिए। कान का दर्द ठीक हो जायेगा, यह कान में दर्द के लिए जिम्‍मेदार बैक्‍टीरिया को समाप्‍त कर देता है।

सॉफ्ट स्किन के लिए
वोदका त्‍वचा को मुलायम बनाकर उसकी रंगत निखारता है। त्‍वचा की रंगत निखारने के लिए यह बहुत ही अच्‍छा प्राकृतिक उपाय है। कॉटन में वोदका की कुछ बूंदों को डालकर इसे धीरे-धीरे त्‍वचा पर मलने से त्‍वचा में निखार आता है।

हर दर्द से दिलाएं निजात
दर्द में राहत भी दिलाती है वोदका। यदि आपको किसी भी प्रकार का दर्द हो तो आधा कप वोदका आधा कप पानी में मिलाकर फ़्रीज़र में रख दें। बाद में इस वोदकायुक्‍त बर्फ को दर्द पर लगाने से दर्द दूर हो जाता है।

Latest Lifestyle News