hair
बालों की समस्याओं से दिलाएं निजात
वोदका का इस्तेमाल शैंपू की तरह भी किया जा सकता है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। वोदका की कुछ बूंदे शैंपू में डालकर आप इसका प्रयोग करें। वोदका को बालों में लगाने से बालों की समस्यायें दूर होती हैं। यह बालों में मौजूद रूसी को हटाता है, और इसके प्रयोग से बालों का विकास अच्छे से होता है।
माउथवॉश
वोदका को बहुत अच्छे माउथवाश के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है। एक कप वोदका को दालचीनी के 9 चम्मच के साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लीजिए, इसे दो सप्ताह तक बंद बरतन में रखिये। उसके बाद इसे छान लीजिए और गरम पानी में मिलाकर अपने मुंह की सफाई कीजिए, इससे मुंह साफ हो जायेगा। लेकिन इसे निगलें नहीं।
पट्टी हटाते समय करें इस्तेमाल
चोट की जगह पर लगी पट्टी (बैंडेज) को हटाने में बहुत दर्द होता है, कई बार तो इसका दर्द असहनीय हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि यदि बैंडेज को हटाने से पहले उसपर वोदका की कुछ बूंदे डाल दी जायें तो बिलकुल भी दर्द नहीं होगा और बैंडेज आसानी से निकल जाएगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और फायदों के बारें में
Latest Lifestyle News