A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ मुलेठी का सेवन करने से एसिडिटी के अलावा मिलते हैं ये लाभ, जानिए

मुलेठी का सेवन करने से एसिडिटी के अलावा मिलते हैं ये लाभ, जानिए

यदि आपको कभी भी एसिडिटी की समस्या होती है तो आप काफी परेशान हो जाते हैं। क्योंकि आजकल के जंक फूड खाने के बाद यह सम्स्या होना आम सी बात हो गई है। ऐसे में आप चाहते हैं कि कोई ऐसा उपाय मिले जिससे कि इस समस्या से छुटकारा मिले।

yoga

यह अधिकतर खान-पान में अनियमितता, खाना ठीक से न खाना, भरपूर पानी के न पीने की वजह से होता है। साथ ही जंक फूड खाने से और मसालेदार खानों का सेवन करने से होता है। यदि आपको स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की आदत है तब भी आपको यह समस्या जकड़ सकती है। इसके लिए आपको रोज फल और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। योग करने, एक्सरसाइज करने और सुबह टहलने से ये समस्याएं कभी नहीं होती हैं। इसके साथ ही रोज रात को 10 ग्राम मुलेठी दूध या पानी के साथ लेना चाहिए

ये भी पढ़ें-

Latest Lifestyle News