हम जो भी खाना खाते हैं वह जब पेट में जाकर ठीक ढंग से पचता नहीं है तो हमारे पेट को उसे पचाने के लिए एक एसिड बनता है। लेकिन कभी-कभी यह खाने को पचाने के बाद अधिक मात्रा में बढ़ जाता है तब वह एसिड का रुप या फिर उसे दूसरे शब्दों में कह सकते हैं सीने में जलन, खट्टे डकार सर में इसकी वजह से दर्द होना। इसे ही फिर एसिडिटी के रुप में जाना जाता है।
आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसे होती है एसिडिटी-
Latest Lifestyle News