A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ भिंडी सेहत ही नहीं चेहरे और बालों के लिए भी है फायदेमंद, जानिए

भिंडी सेहत ही नहीं चेहरे और बालों के लिए भी है फायदेमंद, जानिए

सब्जियों में से भिंडी का एक अलग स्थान रखती है। भिंडी से कई प्रकार की रेसिपी बनती है। यह सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए बेहद लाभदायक है। इससे निकलने वाला रेशेदार चिकना पदार्थ कई रोगें को सही कर देता है। जानिए इसके फायदों के बारें में...

okra

बालों को रखें स्वस्थ
भिंडी के सेवन से बाल काले और घने बनते हैं। यह बालों की रूसी को भी खत्म करता है। नींबू को कटी हुई भिंडी के ऊपर निचोडें और इससे बालों को धोएं।

त्वचा को रखें जवां
भिंडी में मौजूद तत्व त्वचा में फ्री रेडिक्लस को बेअसर करके चेहरे को टाइट बनाते हैं। जिससे कारण त्वचा जवां बनी रहती है।

Latest Lifestyle News