A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ रहे सतर्क, वायु प्रदूषण कर रहा है आपके बच्चे के दिमाग को डैमेज: UNICEF रिपोर्ट

रहे सतर्क, वायु प्रदूषण कर रहा है आपके बच्चे के दिमाग को डैमेज: UNICEF रिपोर्ट

दिल्ली से लेकर पूरे विश्व के लोग वायु प्रदूषण से होने वाली गंभीर बीमारियों से खासा परेशान है। लेकिन बच्चों पर इसका गहरा असर जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

delhi pollution

यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक एन्थोनी लेक कहते हैं कि अगर बच्चों को वायु प्रदूषण के खतरों से बचाया जाए तो आगे हमें सेहत की देखभाल पर होने वाले खर्चो में भी कमी ला सकते हैं। प्रदूषक ऑक्सिडेटिव तनाव पैदा करता है जो न्यूरोडेगनेरेटिव रोगों का कारण बनता है। ये उस प्रकार के प्रदूषण होते हैं जो कोयला और दूसरे प्रकार के ईंधन से निकलता है।

गुडग़ांव के फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ बाल चिकित्सालय के पुलिम्नोल्जिस्ट डॉ कृष्णन चघ ने कहा कि बच्चे का अधिकांश मस्तिष्क का विकास अपने जन्म के 1000 दिनों के अंदर हो जाता है। इसी दौरान बच्चें धीरे-धीरे प्रदूषण के चपेट में आ जाता है। क्योंकि बच्चामुंह से तेजी में सांस लेते हैं इसलिए ज्यादा मात्रा में प्रदूषण उनके अंदर चला जाता है।

Latest Lifestyle News