A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ भरपेट खाएं चावल नहीं बढेगा वजन, बस उबालते समय करें ये काम

भरपेट खाएं चावल नहीं बढेगा वजन, बस उबालते समय करें ये काम

अगर चावल की मांड निकाल दी जाएं तो यह ठीक होते है। लेकिन इतना समय किसी के पास नहीं होता है कि ऐसा कर पाएं। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे है। जिससे आप भरपेच चावल खा सकते है। जिससे आपका वजन, ब्लड शुगर एक भी नहीं बढ़ेगा। जी हां जानिए इस टिप्स के बारें में

rice

अगर आप चाहते है कि चावल खाने से आपका वजन बढ़े, तो इसके लिए चावल बनाते समय आप उसमें कुछ बूंदें नारियल के तेल की डाल देते हैं तो वह चावल आपको मोटा नहीं करेगा और ना ही आपके शरीर में ग्लुकोज की मात्रा को बढ़ाएगा।

चावल में नारियल तेल डालने से हमारे शरीर में मौजूद एंजाइम्स जो पाचन के लिए उत्तरदायी होते हैं वे शुगर को तोड़ने में सक्षम नहीं रहते। जिसके कारण हमारे शरीर में शुगर नहीं पहुंच पाती और जो कैलोरी शरीर को मिलने वाली होती है वह नहीं मिल पाती।

ऐसे बनाएं ये चावल
उबलते पानी में एक चम्मच नारियल का तेल डालें। जब वह तेल पूरी तरह पानी में घुल जाए तो उस पानी में चावल डालकर उबलने के लिए रख दें। इसके बाद 20-25 मिनट में चावल बनकर तैयार हो जाएंगे। इन्हें 12 घंटे तक फ्रिज में रखने के बाद इन्हें खाएं।

Latest Lifestyle News