A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चेहरे का मोटापा करना हैं कम, तो करें ये काम

चेहरे का मोटापा करना हैं कम, तो करें ये काम

अगर आपका भी चेहरे में अधिक मोटापा है, तो हम आपको अपनी खबर में ऐसी एक्सरसाइज के बारें में बता रहें है। जिससे आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकती हैं। जानिए इन एक्सरसाइज के बारें में। जिससे आप आसानी से चेहरे का फैट बर्न कर सकते हैं।

face slim

ठोड़ी के लिए
किसी को भी लटकी हुई ठोड़ी पंसद नहीं होती हैं। अगर आप इससे निजात पाना चाहते है तो इसके लिए आप किस द स्‍काई नामक एक्सरसाइज करें। इसके लिए अपने सिर को पीछे झुकाएं और ऊपर देखते हुए किसिंग साउंड निकालकर सामने की ओर आएं। इसे दिन में दो बार एक मिनट तक करें।

जबड़े के लिए
अगर आप जबड़े का फैट कम करना चाहते है, तो इसके लिए आप स्‍माइल स्‍मूथर एक्सरसाइज करें। इसके लिए अपने दांतों को होठों से छिपा लें और ‘ओ’ आकार बनाएं। अपने होंठ कस लें और मुस्‍कुराने की शेप बनाएं। अपने दांत छिपाए रखें। फिर वापस ‘ओ’ आकार में जाएं। इस मुद्रा को दोहराते रहें।

उसके बाद मुस्‍कुराने की मुद्रा बनाएं और अपनी तर्जनी उंगली को ठोड़ी पर रखें। इसके बाद अपने जबड़े को ऊपर-नीचे करें। इसके बाद अपने सिर को धीरे से पीछे की ओर झुकाएं। फिर रिलैक्‍स हो जाएं। इतना करने के बाद दुबारा इसे दोहराएं।

Latest Lifestyle News