A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इन उपायों से खांसी से तुरंत मिलेगी राहत, नहीं विश्वास तो एक बार जरूर आजमाए

इन उपायों से खांसी से तुरंत मिलेगी राहत, नहीं विश्वास तो एक बार जरूर आजमाए

खांसी एक ऐसी प्रॉब्लम है जो किसी को भी हो सकती है। खांसी किसी वायरल इंफेक्शन, सर्दी जुकाम, फ्लू, स्मोकिंग या किसी दूसरे प्रॉब्लम जैसे दमा, अस्थमा, टीबी या लंग कैंसर के कारण भी हो सकती है।

लाल मिर्च (Cayenne)

लाल मिर्च (Cayenne)
खांसी के कारण होने वाले chest pain को कम करने में लाल मिर्च बहुत मदद करती है। यह उत्तेजक (stimulating) होती है और शरीर को गर्म रखती है। एक healthy cough syrup बनाने के लिए एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च और अदरक, एक बड़ी चम्मच शहद और सेब का juice, दो बड़ी चम्मच पानी इन सबको आपस में मिला लें। आपका syrup तैयार है। इस syrup को दिन में तीन-चार सेवन करें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News