A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ये 10 लक्षण हैं कैंसर के, पुरुष न करें इग्नोर

ये 10 लक्षण हैं कैंसर के, पुरुष न करें इग्नोर

पुरुषों में कैंसर से होने वाली मृत्यु में 31 प्रतिशत फेफड़े के कैंसर, 10 प्रतिशत प्रोस्टेट, 8 प्रतिशत कोलोरेक्टल, 6 प्रतिशत पैंक्रिएटिक और 4 प्रतिशत लिवर कैंसर से होती हैं। जानिए इसके लक्षणों के बारें में।

weight loss

लगातार वेट कम होना
आज के समय में वजन कम करने के लिे कई उपाय करते है, लेकिन अगर आपका वजन बिना कोई उपाय कम हो रहा है तो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आपका वजन 10 पौंड से ज्यादा कम हो जाएं। तो यह कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

जल्द थक जाना
बेवजह लगातार थका-थका महसूस करना कैंसर का शुरुआती लक्षण है। कैंसर की शिकायत होने पर मरीज बिना वजह थका-थका महसूस करता है। कभी-कभी तो वह हाथ पांव से काम करने लायक भी नहीं रहता।

अगली स्लाइड में पढ़े और लक्षणों के बारें में

Latest Lifestyle News