A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ मोटापे से हैं परेशान तो आज से खाना शुरु करें ये 10 चीजें

मोटापे से हैं परेशान तो आज से खाना शुरु करें ये 10 चीजें

शरीर की बढ़ी हुई चर्बी को हटाने के लिए लोग खाना खाना कम कर देते हैं, जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, योगा करते हैं और न जाने क्या-क्या, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बाजार में उपलब्ध कछ 10 तरह के खाने की चीजें शरीर की चर्बी को छू मंतर कर सकती हैं।

Garlic

लहसुन:
आमतौर पर सब्जियों में इस्तेमाल किया जाने वाला लहसुन भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। एल्युम सटाइवम (वनस्पतिक नाम) प्याज, शैलॉट, लीक, चीव और रैक्यो का करीबी है। इसमें सल्फर यौगिक एलिसिन पाया जाता है जो शरीर में जमा वसा को कम करता है। यह कोलस्ट्रॉल घटाने में भी मददगार होता है। 

अगली स्लाइड में पढ़ें खाने की कौन सी चीज कम करती है मोटापा

Latest Lifestyle News