मोटापे से हैं परेशान तो आज से खाना शुरु करें ये 10 चीजें
शरीर की बढ़ी हुई चर्बी को हटाने के लिए लोग खाना खाना कम कर देते हैं, जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, योगा करते हैं और न जाने क्या-क्या, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बाजार में उपलब्ध कछ 10 तरह के खाने की चीजें शरीर की चर्बी को छू मंतर कर सकती हैं।
cabbage
गोभी: बाजार में दो तरह की गोभी उपलब्ध होती है, एक पत्ता गोभी और दूसरी फूल गोभी, दोनों ही फायदेमंद होती हैं। पत्ता गोभी भी वजन घटाने में मददगार साबित होती है।