A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इन 10 आदतों से रहें दूर, जो बिगाड़ सकती है आपकी हेल्थ

इन 10 आदतों से रहें दूर, जो बिगाड़ सकती है आपकी हेल्थ

हम अपनी रोजमर्रा की लाइफ में ऐसे कई काम करते है। जो कि हमारे लिए काफी नुकसानदायक होते है। जिनके बार में बिल्कुल भी नहीं सोचते है। अपनी खबर में हम ऐसे ही कुछ आदतों के बारे में बता रहे है। जिससे आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए।

brush

  • हमेशा रात के समय सोने से पहले ब्रश जरुर करना चाहिए। जिससे कि आपके दांत सफेद और मुंह से बदबू न आए। कई लोग ऐसे होते हैं कि एक ब्रश को कई महीने तक चलाते रहते हैं, लेकिन डॉक्टर के अनुसार हर 2-3 महीने में अपना ब्रश बदल देना चाहिए।
  • आज के समय़ में हर युवा की समस्या हो गई है। कि वह कम से कम नींद लेते है। साथ ही वीकेंड में भी लंबे समय तक नींद लेने से बचते है। लेकिन आप जानते है ऐसा करने से आपका मोटापा बढेगा। इसलिए कम से कम 6-8 घंटे की नींद जरुर लें।
  • हमारी एक सबसे गंदी आदत होती है। कि हम खाने की टेबल में भी जल्दबाजी करत है। जिसके कारण आपको कई समस्याओं से होकर गुजरना पडता है। इसलिए जब भी खाना खाएं तो हर काम को भूलकर वह आराम से करें। साथ ही खाना खाते समय लास्ट के समय जल्दी-जल्दी खाना न खाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े और आदतों के बारें में

Latest Lifestyle News